Breaking News

डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन पर कार्यवाही हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने दिये सख्त निर्देश, शासकीय अवकाश के दिनों में भी संपत्तिकर व जलकर के काउंटर रहेंगे खुले,राज्य स्तरीय पदक प्राप्त 12 खिलाड़ियों को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने की खेलवृत्ति प्रदाय,

रतलाम,

29/Mar/2025,

नगरीय क्षेत्र रतलाम में चाय-कॉफी के डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन के उपयोग, निर्माण, भण्डारण व विक्रय पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा दिये निर्देश के तहत स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा डिस्पोजल का उपयोग करने व गंदगी करने पर 15 दुकानदारों पर जुर्माना किया महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा दिये गये निर्देश के तहत स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा संजय अग्रवाल, पुनमचन्द बोहरा धनजी भाई का नोहरा, रमेश बघेल, कालू सिंह इन्द्र लोक नगर मुख्य मार्ग, कालू चाय, राजू चाय, गढ़ कैलाश टी स्टॉल फुल मण्डी, राहूल जाट, लक्की टी स्टॉल, दिनेश टी स्टॉल हरमाला रोड, प्रशांत टी स्टॉल, पंडित टी स्टॉल संत रविदास चौक, जितेन्द्र गुर्जर, हरीश मेहता पुराना कलेक्टोरेट पर 250-250 व गोपाल सिह सोलंकी आनन्द कालोनी पर 150 रूपये का जुर्माना कर डिस्पोजल जब्त किये साथ ही भविष्य में डिस्पोजल का उपयोग व गंदगी ना करने की समझाईश दी उक्त कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह के निर्देशन में झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, तरूण राठौड़, आशीष चौहान के अलावा वार्ड प्रभारी लव कुमार सांगते, निर्मल हाड़े, दुष्यंत उंटवाल, दिनेश बोयत आदि के द्वारा की गई।

रतलाम,

29/Mar/2025,

शासकीय अवकाश दिवसों में नागरिक संपत्तिकर व जलकर की राशि 31 मार्च तक सुविधापूर्वक करा सकें इस हेतु निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने शासकीय अवकाश दिवस 29 मार्च शनिवार, 30 मार्च रविवार तथा 31 मार्च ईद पर निगम के संपत्तिकर व जलकर काउंटर कार्यालयीन समय मे चालू रखने के निर्देश दिये है ताकि नागरिक शासकीय अवकाश दिवसों में संपत्तिकर व जलकर की राशि जमा करा सकें नागरिक उक्त शासकीय अवकाश के दिवस में नगर निगम के संपत्तिकर व जलकर काउंटर पर संपत्तिकर व जलकर की राशि जमा कर सकते है।

रतलाम,

29/Mar/2025,

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2024-25 में खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पदक प्राप्त 12 खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रदान की। इसमें प्रथम आए दो खिलाड़ियों को 10-10 हजार, द्वितीय आए चार खिलाड़ियों को 8-8 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त छह खिलाड़ियों को 6-6 हजार रूपए की खेलवृत्ति प्रदाय कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रूचिका शर्मा एवं खेल प्रशिक्षक जितेंद्र धुलिया भी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री काश्यप ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतिक स्वरूप चेक प्रदाय किया। खेलवृत्ति प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में प्रथम रणवीर मेव – शूटिंग, बलराम मौर्य – कुश्ती, द्वितीय भगतसिंह एवं मोहित जोगचंद – बास्केट बॉल, शिवम जाट – सॉफट बॉल, देवेश शर्मा – एथलेटिक्स, तृतीय स्थान पर काजल रजत, राधिका मौर्य एवं साक्षी रावल – कुश्ती, जयप्रित सिंह सलूजा – हैंडबॉल, मुस्कान बौरासी – रकबी एवं चहत कुंवर ने वू-शू में रतलाम जिले का नाम रोशन कर उक्त स्थान प्राप्त किया है। खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा 19 वर्ष से कम उम्र के राज्य स्तरीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसमें रतलाम के 12 खिलाड़ी सम्मानित हुए।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़नगर में चिकित्सालय का शुभारंभ किया, लू से बचाव की एडवाइजरी जारी

🔊 Listen to this रतलाम, 31/Mar/2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समाज में …