रतलाम
31/Dec/2024
जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 8 जनवरी 2025 को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है जिसमे 08 से 10 निजी क्षेत्र की कम्पनियां के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी एवम् स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्रहियों को उनके हितलाभ वितरण किये जाकर अलग-अलग स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, ट्रेनी, आफिस असिस्टेंट, फील्ड सुपरवाईजर, एजेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स एग्जीक्यूटिव, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष तक है। इच्छुक आवेदक 08 जनवरी 2025 को समय प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
रतलाम
31/Dec/2024
जिला स्तरीय विज्ञान गणित पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी 2024-25 शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. में संपन्न हुई। विज्ञान मेले का शुभारंभ डीपीसी धर्मेंद्रसिंह, प्राचार्य सुभाष कुमावत, एडीपीसी अशोक लोढ़ा की उपस्थिति में हुआ। आरंभ में अशोक लोढ़ा द्वारा विज्ञान मेले में चयन प्रक्रिया एवं उद्देश्यों की जानकारी दी गई। डीपीसी धर्मेंद्रसिंह ने प्रतिभागियों को वैज्ञानिक सोच को जीवन में अपनाने की सलाह दी। प्राचार्य सुभाष कुमावत ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में विज्ञान के सिद्धांतों के अपनाने एवं रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रायोजित इस जिला स्तरीय विज्ञान मेले में जिले के 136 चयनित विद्यार्थियो ने विभिन्न विधाओं जैसे मॉडल, विज्ञान नाटिका, काव्य पाठ आदि में अपनी सहभागिता की । निर्णायक की भूमिका सेवानिवृत प्राचार्य श्यामवंत पुरोहित, डी.के.तिवारी, रजनीश चौहान, गिरीश लहवासिया एवं ललिता पाथरे ने निभाई। चयनित विद्यार्थी भोपाल में जनवरी माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगें। विज्ञान मेले के समापन कार्यक्रम में लीड कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्राचार्य वाय. के. मिश्रा ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर जिला विज्ञान अधिकारी जितेंद्र जोशी, एपीसी सी.एल. सालित्रा, बीआरसीसी प्रणव द्विवेदी, आईटी सेल प्रभारी मुकेश ठन्ना, विद्यार्थियों के मार्गदर्शी शिक्षक, प्रतिभागी एवं पालक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. ललित मेहता ने किया एवं आभार डॉ. हेमेंद्र वाला ने व्यक्त किया।