Breaking News

पत्रकार पूर्व जनप्रतिनिधि व सरपंच के ऊपर लगाए ब्लेक मेल का आरोप देखिए पूरी खबर

रतलाम

25/Mar/2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव म.प्र. शासन भोपाल, गृहमंत्री म.प्र. शासन भोपाल आई.जी. उज्जैन संभाग उज्जैन पुलिस अधीक्षक रतलाम जिला रतलाम म.प्र. जिला कलेक्टर रतलाम को ज्ञापन देकर निर्भयराम पिता धुरा जाति मोगिया,कमल पिता प्रलाहद जाति मोगिया (चौकीदार) निवासी ग्राम रियावन तहसील पिपलौदा जिला रतलाम म.प्र. एवं प्रार्थीगण द्वारा बताया की आरोपी गौरव जैन पिता विजय कुमार जैन जो अपने आप को पत्रकार कहता है

पूर्व जन प्रतिनिधि सुरेश पिता निर्भयराम धाकड़ व संतोष सोनार्थी (सरपंच ग्राम पंचायत रियावन) निवासीगण ग्राम रियावन तहसील पिपलौदा जिला रतलाम म.प्र. द्वारा हमारे को ब्लेकमेल कर तीन लाख रूपयें लेने, असत्य शिकायत कर धोखाधड़ी करने जिसका पैन ड्राईव में रूपयें लेन-देन की बातचित होने तथा तीन लाख रूपयें प्रतिप्रार्थीगण को देने के लिए सेठ से उधार लेकर दिये उसके दस्तावेज भी उपलब्ध करवाए गए।

यह है कि हमारे विरूद्ध आरोपी द्वारा असत्य शिकायत कर हमसे ब्लेकमेल में लेकर तीन लाख रूपयें प्राप्त किए जिसका पैन ड्राईव वॉईस रिकॉर्ड हमारे पास मौजुद है यह है कि सन्तोष सौनार्थी निवासीगण ग्राम रियावन तहसील पिपलौदा जिला रतलाम म.प्र. द्वारा ग्राम रियावन के कोटवारो के विरूद्ध झूठी शिकायत की गई है, स्वामित्व योजना में ड्रोन उडाना, अभिलेख तैयार करना, ठहराव प्रस्ताव करना, भुमि चिन्हित आदि सभी कार्य पटवारी, सचिव एवं सरपंच के अधिकार क्षेत्र के होकर उनके द्वारा किये गए है, जिम्मेदार बड़े लोगो को बचाने के लिये कोटवारों के विरूद्ध शिकायत की जा रहीं है, जो कि निर्दोष है। यह है कि गौरव जैन, सुरेश धाकड़ एवं द्वारा गरीब कोटवार के विरूद्ध पहले झूठी झूठी शिकायते की उसके उपरांत बचाने के बहाने उन्हे ब्लेकमेलिंग करना शुरू कर पांच लाख रूपयें की मांग की गई, जिसमें तीन लाख रूपयें की अवैध राशि प्राप्त भी कर ली है

और लगातार ब्लेकमेल कर उन्हे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कि गंभीर अपराध होने से प्रकरण पंजीबद्ध किया जावे। यह है कि ग्राम चौकीदारों द्वारा पिछली जन सुनवाई में न्याय के लिए आवेदन दिया गया था, किन्तु 07 दिन बितने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है, ब्लेकमेलिंग के पुख्ता सबूत होकर पैन ड्राईव जिम्मेदार अधिकारीयों को दी जा चुकी है, किन्तु लगता है जिम्मेदार भी ब्लेकमेलर से मिले हुए है।


मध्यप्रदेश शासन के सामान्य विभाग के ज्ञापन क्रमांक 10/09/1-15 क के. भोपाल दिनांक 19.05.98 एवं सेवा नियम 1967 के नियम 3 के अंतर्गत पत्रों का उत्तर दिया जाता अनिवार्य है। जनपद पंचायत पिपलौदा जिला रतलाम (म. प्र.) दिनांक 25:02.25 को यह प्रमाणित किया जाता है कि ज्योतिकाला पति सत्यनारायण जाति धाकड निवाली ग्राऊ रियावन के होकर उनके नाम से ग्राम पंचायत मांग वकूली पंजी में 457 पर नाम दर्ज है।

अतः उक्त प्रमाण पत्र प्रार्थी की मांग अनुसार दिया जाता है यह है कि ब्लेकमेलर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो कोटवार संघ सम्पूर्ण जिले में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाकर भूख हड़ताल करेगा, फिर भी कार्यवाही नहीं होती है, तो पुरे प्रदेशभर में आन्दोलन कर विधानसभा का घेराव किया जावेगा ।और बताया गया है की स्वामित्व योजना की झूठी शिकायत भी बंद की जावे, साथ ही गौरव जैन पत्रकार होने का रोब दिखाकर वर्तमान में भी लगातार प्रताड़ित करते हुए बोलता है कि कोर्ट, पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। गौरव जैन अवैध दवाखाना व ईलाज भी करता है जो कि अपराध होने से भी पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध हो । ब्लेकमेलर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जावे एवं कोटवारों के विरूद्ध चल रही झूठी शिकायत समाप्त जाए।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़नगर में चिकित्सालय का शुभारंभ किया, लू से बचाव की एडवाइजरी जारी

🔊 Listen to this रतलाम, 31/Mar/2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समाज में …