रतलाम
10/Mar/2025
सीएमएचओ डॉक्टर एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में पूर्व में अंकुर भाटी द्वारा अपनी माता जी का उपचार कराया गया था। उन्होंने रविवार को जिला चिकित्सालय में आकर उनकी स्वर्गीय माताजी मंजुला भाटी की स्मृति में ओल्ड आईसीयू में नेबुलाइजर मशीन प्रदान की। इस अवसर पर डॉक्टर गुलरेज मंसूरी और समस्त ओल्ड आईसीयू नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।
रतलाम
10/Mar/2025
सीएमएचओ डॉक्टर एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजो के अनुभव के आधार पर उनका फीडबैक लिया जा रहा है , ताकि चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में बढ़ोतरी की जा सके। जिला चिकित्सालय रतलाम में मरीज मोहनलाल पिता रामलाल ओल्ड आईसीयू में दिनांक 5 मार्च 2025 को सांस लेने में रुकावट, बीपी की समस्या और हृदय रोग संबंधी COPD/IHD/HTN की तकलीफ से भर्ती हुए थे।
ओल्ड आईसीयू में उनका उपचार फिजिशियन डॉक्टर कैलाश चारेल एवं डॉक्टर जीवन चौहान ने किया था। उपचार सेवाएं प्राप्त करने के बाद आज सोमवार को वे डिस्चार्ज हुए, मोहनलाल एवं उनके परिजन अस्पताल में मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हुए। उल्लेखनीय है कि उनकी पत्नी का लंबी बीमारी का उपचार सर्जन डॉक्टर गोपाल यादव द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सेवाएं प्रशंसनीय है । भावुक होकर उनके द्वारा ओल्ड आईसीयू के डॉक्टर एवं स्टाफ के लिए फीडबैक दिया गया।
रतलाम
10/Mar/2025
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में शहरी स्वास्थ्य सामान्य समन्वय समिति की बैठक आयोजितकी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर के निर्देशानुसार जिला प्रशिक्षण केंद्र विरिया खेड़ी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबंध में प्रमुख बिंदुओं शहरी स्वास्थ्य केंद्र, संजीवनी क्लिनिक, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, आदि में उपलब्ध स्टाफ एवं आवश्यक सेवाओं के संबंध में चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान रतलाम शहर में परिवारिक सर्वेक्षण करने, स्टाफ की मांग करने, जन आरोग्य समिति, महिला आरोग्य समिति, उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सेवाएं प्रदान करने, शहर के प्रमुख क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने, सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया और हीमोफीलिया के मरीजों की स्क्रीनिंग करने , सरकारी स्कूलों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने सहित अंतर विभागीय समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी, आशीष चौरसिया, डीपीएम डॉ अजहर अली , ए पी एम हीना मकरानी, डिप्टी मीडिया अधिकारी सरला वर्मा, नगर पालिका निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ए पी सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, पी एस आई इंडिया की सिटी मैनेजर भारती रावत, एपिडेमियोलॉजस्ट डॉ गौरव बोरीवाल, आरबीएसके डी ई आई सी मैनेजर मोहन कछावा, आदि उपस्थित रहे।
रतलाम
10/Mar/2025
महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा शहर विकास हेतु निरंतर कार्य किये जा रहे है वहीं शहर की प्राचीन धरोहरों को भी सहेजने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 43 स्थित रतलाम शहर की प्राचीन धरोहर त्रिपोलिया गेट को रात्रि में रोशनी से जगमगाने हेतु लगाई गई फ्लड लाईट का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल ने बटन दबाकर किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी, क्षेत्रिय पार्षद प्रीति-संजय कसेरा, समाजसेवी संजय अग्रवाल, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर बताया कि वर्तमान निगम परिषद द्वारा शहर विकास हेतु निरंतर कार्य किये जा रहे है वहीं शहर की प्राचीन धरोहरों को भी सहेजने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत आज त्रिपोलिया गेट को रंगीन रोशनी से जगमगाने हेतु 95 हजार की लागत से 30 कलर वाली फ्लड लाईट लगाई गई है जिससे रात्रि में त्रिपोलिया गेट रंगीन रोशनी से जगमगायेगा।
त्रिपोलिया गेट की लाईटों के शुभारंभ अवसर पर महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, विशाल शर्मा, मनोहर लाल राजू सोनी, पार्रूद प्रतिनिधि संजय कसेरा, हार्दिक मेहता, जयेस वसावा, वार्ड संयोजक विजय कसेरा के अलावा बाबुलाल कसेरा, चन्द्रप्रकाश कसेरा, प्रवीण कसेरा, गगन दुबे, नन्दकिशोर कसेरा सहित क्षेत्रिय नागरिक, व्यापारी आदि उपस्थित थे।
रतलाम
10/Mar/2025
फरियादी अभिनव पिता महेंद्र कुमार जैन निवासी रतलाम कैशियर पटेल मोटर बॉडी शॉप रतलाम द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर रिपोर्ट किया कि उसके द्वारा दिनांक 10.01.25 की रात्रि में पटेल मोटर्स शोरूम के अंदर 7,586 रुपए ऑफिस में रखे थे तथा एक थैली में 84,000 रखे थे आज सुबह आकर देखा तो पटेल मोटर्स के कैश रखने की तिजोरी का ताला टूटा हुआ वह दस्तावेज बिखरे थे तिजोरी को देखा तो उसमें रखें 7 लाख 84,586 रुपए कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया और बाद में पास के टाटा शोरूम मैं भी चोरी होने की सूचना मिली थी फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 30/ 25 धारा 331(4)305 (ए) BNS का पंजीबद कर अनुसंधान में लिया गया । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवम नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से अज्ञात चोरों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम बनाई गई। टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें तीन बदमाश मुंह बांधकर घटना घटित करते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी कैमरे के दिखे संदिग्ध आरोपियों को ट्रैक किया गया इस संबंध में थाना टीम के द्वारा करीब 350 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए सीसीटीवी फुटेज तथा पुलिस के मुखबीर तंत्र से जानकारी मिली कि उक्त घटना में करण पिता मुकेश जाधव जाति बेलदार, राज पिता अनिल यादव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा तथा मुरली उर्फ अलेक्स पिता मनोहर निवासी गुजरात के द्वारा घटना घटित करने की जानकारी प्राप्त हुई। टीम द्वारा आरोपी करण यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ करते उसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया तथा घटना पूर्व मोबाइल बंद कर आने की जानकारी दी गई उसके उपरांत आरोपी राज यादव को भी गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया वह पुलिस रिमांड के दौरानआरोपीगणों के कब्जे से 35,000 रुपए जप्त किए गए हैं। शेष रुपए आरोपी मुरली उर्फ अलेक्स के पास होना बताया आरोपी मुरली की तलाश करते फरार होना पाया गया आरोपियों के संबंध में आईसीजेएस पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करते आरोपी कारण के विरुद्ध उत्तराखंड राज्य में एक चोरी का प्रकरण तथा मुरली के विरुद्ध गुजरात एवं महाराष्ट्र में दो चोरी के प्रकरण पंजीबद होने की जानकारी प्राप्त हुई है। फरार आरोपियों की तलाश सर गर्मी से की जा रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका– सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक कपिल तथा कि आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सराहनीय भूमिका– निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, उप निरीक्षक राय सिंह परमार, सहायक उप निरीक्षक दशरथ माली, आरक्षक राकेश प्रजापति, सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास,राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया, नीलेश शर्मा, चौकी बोरगांव जिला खंडवा के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र सावकारे,आरक्षक 794 उम्मेद सिंह जाट की सराहनीय भूमिका रही।
रतलाम
10/Mar/2025
रतलाम
10/Mar/2025
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार राय, के निर्देशन में थाना प्रभारी का.निरी.सतोष चौरसिया सूबेदार अनोखीलाल परमार, प्रआर.222 धीरेन्द्र दीक्षित, आर. 1152 भगत सिह, आर. 1166 मोहन धार्वे द्वारा पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशों के पालन में निजी वाहनो में हूटर , फ्लेश लाईट ( लाल, पीली, नीली बत्ती ) VIP के स्टीकर , गलत नम्बर प्लेट का दुरुपयोग करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत कुल 38 वाहनों पर 20,500 जुर्माना किया गया । जिला रतलाम में यातायात नियमो का पालन हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा । यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे ।