रतलाम
08/Mar/2025
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी वी डी जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि मेरे विश्वसनीय मुखबीर ने सुचना दिया कि ग्राम बन्नाखेडा का श्रीपाल सोनगरा अपने दो अन्य साथी जावेद व अकबर के साथ उसके स्वयं के बोरदा रोड स्थित फार्म हाऊस पर मठमेले पोस्ता दाना को बाजार मे उचे दाम पर बेचने के लिये केमीकल से धोकर तैयार कर रहा है, उक्त केमीकल से धोया हुआ पोस्तादाना मानव जीवन के लिये हानिकारक है, यदि तत्काल दबिश दी जाये तो इन्हे पकडा जा सकता है । जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान पर पहुची व मौके पर केमीकल से धुले हुये पोस्तादाना से भरे 11 कट्टे व बिना धुले हुये पोस्तादाना से भरे हुये 29 कट्टे, 05 पुरे हरे रंग के ज्वलनशील केमीकल से भरे ड्रम व एक आधा हरे रंग के ज्वलनशील केमीकल से भरा ड्रम, तीन प्लास्टिक की केन, केमीकल मे गला हुआ पोस्तादाना छानने की मशीन, दो एल्युमिनियम के तपेले, एक इलेक्ट्रानिक तोलकांटा को आरोपी श्रीपालसिह, जावेद व अकबर से विधिवत जप्ति पंचनामा बनाकर जप्त किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 131/06.03.2025 धारा 274,318(4),3(5) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । व आरोपी से मठमेला व खऱाब पोस्ता दाना व केमिकल खरीदने तथा केमिकल के धोकर पोस्तादाना को उपायकर उसे बेचने के संबध मे पुछताछ की जा रही है।
सरहानीय भूमिकाः- थाना प्रभारी वी डी जोशी , उनि प्रतापसिह भदौरीया, उनि. प्रियंका चौहान, सउनि जसराज चन्देल, सउनि प्रदिपसिह तोमर, आर. 567 बालकृष्ण, आर.134 योगेश राठौर, आर. चालक 827 योगेन्द्र
रतलाम
08/Mar/2025
16.09.2023 को फरियादी प्रकाशचंद कोठारी पिता पारसमल जी उम्र 65 साल निवासी बजाजखाना जावरा ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश रात्रि 01.00 बजे से 05.00 बजे के बीच पीछे की तरफ से घर के किचन की खिडकी तोडकर दुकान मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल किमती करीबन पांच करोई रुपये के चुराकर ले गये है जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक- 406/2023 धारा- 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने घटना की गंभीरता को समझते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो एवं तत्कालिन नगर पुलिस अधीक्षक संदीप मालवीय व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को लगातार फरार आरोपीयो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया जिसमें सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी करने वाले आरोपीयो को ट्रेस किया जाकर पुर्व मे आरोपी गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरीया थाना गुना केन्ट जिला गुना, गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी ( खेजरा चक ) थाना धरनावदा जिला गुना,देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी उम्र-59 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास वार्ड नं.-15 गुना थाना सिटी कोतवाली जिला गुना को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम पारदी व देवेन्द्र सोनी से सोने के आभुषण कुल वजनी करीबन 71 ग्राम किमती करीबन 4,98,126 रुपये के तथा चांदी के आभुषण कुल वजनी करीबन 05 किलो कुल कीमती 4,00,138 रुपये के जप्त किये गये इस प्रकार कुल करीबन 9,00,000 रुपये ( नौ लाख रुपये ) के चांदी व सोने के आभुषण जप्त किये जाकर आरोपीयो को जेल भेजा गया जो वर्तमान मे न्यायिक अभिरक्षा मे जावरा जेल मे निरुद्ध है। आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम पारदी द्वारा चोरी का मश्रुका आरोपी सागर पिता गजानन्द सोनी निवासी गुना को बेचना बताया था जो आरोपी सागर सोनी फरार हो गया था जिसकी लगातार पुलिस टीम गुना भिजवाकर तलाश की जाकर दिनांक – 06.03.20256 को फरार आरोपी सागर पिता गजानन्द सोनी उम्र 34 साल निवासी नयापुरा वर्धमान कालोनी गुना को गुना से मुखबीर सुचना के आधार पर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर गिरफ्तार किया गया जिससे चोरी का माल सोने चांदी के जेवर खरीदने के सम्बंध मे पुछताछ की जाकर सागर सोनी के मैमो अऩुसार सागर सोनी से कुल 80 ग्राम सोने के जेवर किमती 7,50,000 रुपये ( सात लाख पचास हजार रुपये ) के व 5 किलो ग्राम चांदी के जेवर किमती 4,75,000 रुपये ( चार लाख पचहत्तर हजार रुपये ) के इस प्रकार चोरी का कुल मश्रुका 12,25,000 रुपये ( बारह लाख पच्चीस हजार रुपये ) का बरामद किया गया । इस प्रकार प्रकरण मे अब तक कुल 04 आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर कुल 21,25,000 रुपये ( इक्कीस लाख पच्चीस हजार रुपये ) का मश्रुका सोने चांदी के जेवर बरामद किये गये है तथा प्रकरण मे आरोपी 1. कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरिसिह पिता सागरमल पारदी निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा 2. पवन पिता बापुडा निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा 3.मुरारी पिता जगन्नाथ उर्फ जगन पारदी नि. बिलाखेडी 4.रामपुजन पिता हटेसिंह पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा 5.राहुल पिता नाथुडा पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा के फरार है तथा फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी एवं उनके हिस्से मे आये सोने चांदी के आभूषणो की जप्ती होना शेष है एवं फरार आरोपीयो के विरुद्ध प्रत्येक के 15 से अधिक हत्या, लुट, डकैती, नकबजनी जैसी गम्भीर धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध है जिनकी पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि. रघुवीर जोशी, उनि. रामनारायणसिह ,सउनि.सगीर खान, प्रआर.जाकिर खान, मृदंग सातपुते , आरक्षक अभय चौहान , जीवन विश्वकर्मा , नारायणसिंह ,ललीत सिंह जगावत , रामप्रसाद मीणा, यशवन्त जाट , राधेश्याम चौहान , राजेश पंवार ,सुरेन्द्रपालसिंह सिसौदिया ,लक्ष्मण नागदा ,चन्द्रपालसिंह ,सोनपाल राय, नितिन सक्सेना, शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया ,मोहित नोगीया, विष्णुसिंह, सवाराम पंवार सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।