रतलाम
07/Feb/2025
वर्तमान समय में ऑनलाइन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल भी डिजिटलीकरण की ओर शीघ्रता से अग्रसर है। इसके लिए रतलाम मंडल पर जहॉं टिकटों के भुगतान हेतु क्यू.आर. कोड एवं एटीवीएम मशीनें लगाई गई है वहीं पार्सल बुकिंग के दौरान छुट्टे एवं नकदी की समस्या को दूर करने के लिए मंडल के पार्सल बुकिंग कार्यालयों के काउंटरों पर भी क्यू.आर.कोड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। रतलाम मंडल के रतलाम, इंदौर, उज्जैन, डॉ. अम्बेडकर नगर, देवास, नागदा, खाचरोद, दाहोद, मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालयों के बुकिंग काउंटर पर क्यू.आर. कोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रतलाम मंडल पर नवम्बर, 2024 में पार्सल कार्यालयों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई तथा अब तक लगभग रूपये 1.40 करोड़ में लगभग रूपये 38 लाख की बुकिंग का भुगतान ऑनलइन माध्यम से की गई है। रतलाम मंडल जिस प्रकार अपने यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दृढ़संकल्पित है उसी प्रकार मंडल अपने सम्माननीय ग्राहकों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध करानें में अग्रणी है। पूर्व में पार्सलों की बुकिंग के उपरांत उसके ट्रैकिंग की कोई सुविधा नहीं थी जिसे कुछ वर्ष पूर्व ही ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपने पार्सलों की ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी जिसके कारण ग्राहक अपने पार्सल की रियल टाइम ट्रैकिंग कर सकते हैं। डिजिटलीकरण के इस दौर में पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल भी पूरी तरह डिजिटल की ओर अग्रसर है तथा जो भी कार्य ऑनलाइन हो सकता है उसे लागू करने में रतलाम मंडल अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
रतलाम
07/Feb/2025
दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के खम्मम रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:- 1. 08 से 15 फरवरी, 2025 तक हिसार से चलने वाली ट्रेन संख्या 04717 हिसार – तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल निरस्त रहेगी। 2. 10 से 17 फरवरी, 2025 तक तिरुपति से चलने वाली ट्रेन संख्या 04718 तिरुपति – हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल निरस्त रहेगी। 3. 10 से 17 फरवरी, 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22645 इंदौर – कोच्चुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बल्लहारशाह- काजीपेट-मलकाजगिरी-काचीगुडा-डोन-गुत्ती–रेणिगुंटा-एमजीआर चेन्नै सेंट्रल चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।